नाबालिक बालिका की शादी कर राजस्थान बेचे जाने की सूचना पर लिया संज्ञान
दुद्धी, सोनभद्र– जनपद के दुद्धी कोतवाली क्षेत्र थाना में नाबालिग कन्या की शादी की सूचना के आधार पर महिला सुरक्षा एवं जन सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष सावित्री देवी ने जिला प्रोबेशन विभाग को सूचना देकर शादी रुकवाई। जिला प्रोबेशन अधिकारी पुनीत टंडन द्वारा गठित टीम साधना मिश्रा, सीमा द्विवेदी जिला समन्वयक महिला शक्ति केंद्र व शेषमणि दुबे ओआरडब्लू जिला बाल संरक्षण इकाई को निर्देशित किया की तत्काल थाना दुद्धी से समन्वय स्थापित करते हुये उपरोक्त प्रकरण के संदर्भ में नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करे। जिसके क्रम में टीम द्वारा तत्काल थाना दुद्धी पहुंचकर नाबालिक बालिका उम्र लगभग 16 वर्ष व उसकी माता से बात-चित की। जिसके उपरांत बालिका द्वारा बताया गया की मेरी माता मेरी शादी राजस्थान कर, जबरन बेचे जाने के लिये बात चित कर रही है। इनकार करने पर माता द्वारा बेटी पर जबरन दबाब बनाकर शादी करने हेतु राजी करने का प्रयास किया जा रहा था।बालिका ने माता पिता के साथ रहने से टीम के सामने इनकार कर दिया। जिसके बाद टीम द्वारा बालिका को संरक्षण अग्रिम कार्यवाही हेतु बाल कल्याण समिति के समक्ष पस्तुत करने हेतु ले जाया गया।