सोनभद्र

अनपरा पुलिस ने चोरी के 2.5 लाख के सोने के जेवरात के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

अनपरा/सोनभद्र अनपरा पुलिस ने चोरी के 2.5 लाख के सोने के जेवरात के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत पिपरी क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल के निर्देशन मे मुकदमा अपराध संख्या 146/21 आइपीसी की धारा 457/380 के अनावरण हेतु टीम गठित की गयी। जिसमे अभियुक्त दिलीप विश्वकर्मा पुत्र बाबूलाल निवासी परासी अनपरा प्रकाश मे आया व उसकी निशानदेही पर उक्त मुकदमे का एक अदद मंगलसूत्र सोना का, एक जोडी सोने का झुमका,2 अदद अंगूठी सोने की उसके घर से बरामद किया गया। 10.10.2021 को रात्रि अज्ञात चोरो द्वारा रविन्द्र नाथ दुबे निवासी कोलगेट परासी थाना अनपरा सोनभद्र के घर चोरी किया गया जिसपर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 146/21 आइपीसी की धारा 457/380 मे मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी का चालान कर दिया गया है।

गिरफ्तार करने वाली टीम
1 अनपरा एसएचओ श्रीकांत राय ल
2 रेनुसागर चौकी इंचार्ज चन्द्रभान सिंह
3 हे0का0 श्रवण कुमार
4 हे0का0 विश्वम्भर राय
5 का0 अशोक कुमार
6 का0 विकास राज

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App