म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरी)
म्योरपुर थाना के ग्राम पंचायत किरवानी में गुरुवार की भोर में अंसार उल हक पुत्र अबदुल खलील को गाजीपुर जिले के नोनहरा थाने की पुलिस बिना कारण और परिचय बताये उठा ले गयी।जिससे परिजन दिन भर परेशान रहे। मामले को लेकर म्योरपुर थाने में भी परिजनों ने लिखित पत्र देकर गुहार लगायी।शाम को पता चला कि। गाजीपुर की एस ओ जी टीम युवक को किसी ठगी के मामले में उठा ले गयी है प्रभारी निरीक्षक म्योरपुर अजय सिंह ने घटना की पुष्टि की है।