अनपरा/सोनभद्र (नौशाद अन्सारी)
-सीबीआइ टीम अनपरा पहुच संविदा ठेकेदार को लिया हिरासत मे
-अनपरा के एक संविदाकार को हिरासत में लेकर सीबीआइ शिलांग गयी
-सिक्किम सरकारी कालेजो से जुड़कर करोड़ों रुपये का फर्जी भुगतान लेने की जनचर्चा
-अनपरा बजरंग नगर निवासी संविदाकार रंजित गुप्ता पे सीबीआइ ने की कारवाइ
-रंजीत के खिलाफ 2 बार गैर जमानती वारंट जारी हुआ था
-मामला सिक्किम के सीबीआइ कोर्ट मे चल रहा था
-आरोपी के द्वारा ठेकेदारो से 20 पर्सेंट कमीशन देकर बाकि रुपये उनसे ले लेने की जनचर्चा
-सीबीआइ टीम आरोपी को लेकर जिला चिकित्सालय मे मेडिकल करा सिक्किम ले गयी