
कार से बाइक टकराई बाइक सवार घायल
करमा सोनभद्र(चन्द्रमोहन शुक्ल)
पगिया तिराहे से आगे बाइक व कार टकरा जाने से बाइक सवार छागुर पुत्र बीरबल निवासी नवटोलिया उम्र लगभग36वर्ष घायल हो गया समय लगभग10.30सुबह बताया गया आस पास के लोगों नें पुलिस को सूचना दी सूचना पर त्वरित गति से पहुची करमा पुलिस घायल को उपचार हेतु लोगों की मदद से केकराही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया प्रभारी डॉक्टर आर कुवर नें बताया कि उसके पैर में चोट है बेहतर इलाज हेतु जिलाअस्पताल भेजा गया पुलिस द्वारा परिजनों को सूचना दी गई जानकारी के अनुसार दोनों वाहन को पुलिस थाने ले आयी।
