सोनभद्र (अनुराग कुमार) मामूली बात को लेकर मारपीट में महिला समेत 6 घायल।स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अहरौरा गांव में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी।बताया गया कि खेत में प्याज की फसल को पशु के कारण हुए नुकसान पहुचाने को लेकर कहासुनी मारपीट में बदल गयी।सभी घायलों का इलाज घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया गया जिसमें प्रथम पक्ष के राजबली यादव पुत्र राजकरन यादव व विजय शंकर यादव पुत्र संतधारी यादव को चिकित्सकों ने गम्भीर हालात में रेफर कर दिया।वहीं दूसरे पक्ष के आदित्य मौर्य पुत्र रामावतार,रामावतार मौर्य पुत्र जयश्री,पार्वती मौर्य पत्नी रामचंद्र,रामचंद्र मौर्य पुत्र जयश्री घायल हो गए जिनका इलाज चल रहा है।घायलों को 112 पुलिस लेकर मौके से आयी थी।जहाँ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह,क्राइम इंस्पेक्टर अवधेश यादव मौजूद रहे।पुलिस घटना की तफ्तीश में गांव में मौजूद है।