(दुद्धी)सोनभद्र – दुद्धी विकास खण्ड के हरपुरा गाँव में लोकनिर्माण विभाग द्वारा घटिया निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिससे स्थानीय रहवासियों में आक्रोश व्याप्त है। भाजयुमो के पूर्व जिला मन्त्री व भाऊराव देवरस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुद्धी के पूर्व छात्र संघ महामंत्री मोहित अग्रहरि हरपुरा गाँव में बन रहे सड़क निर्माण कार्य को देखकर भड़क उठे ।उन्होंने तत्काल जे.ई. व एक्स ई एन को सेल फ़ोन पर बात करने की कोशिश की , लेकिन फ़ोन स्विच ऑफ मिला ।ग्रामीणों का भी आरोप है कि इसमें बहुत कमिया है कई बार ठेकेदार को बोला गया लेकिन ठीक काम नहीं कर रहे हैं।
ठेकेदार को भी फोन लगाया गया लेकिन फोन स्विच ऑफ मिला।।सड़क की चौड़ाई भी मौके पर 3 मीटर से कम मिला ।रामगुलाम रौनियार, अनिल पासवान, रामप्रताप आदि ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की चौड़ाई कही 2 मीटर 80 सेमी तो कही 2 मीटर 90 सेमी है। इस ठेकेदार की कार्यप्रणाली इसी तरह की रहती हैं।। कई किलोमीटर दूरी तक बनने वाले सड़क निर्माण कार्य में इसी तरह का भ्रष्टाचार किया जा रहा है। कार्यस्थल पर न तो ठेकेदार, ना ही जेई मिलेंगे ग्रामीणों ने जिलाधिकारी महोदय से माँग किया है कि इसकी जाँच कराकर अधिशासी अभियंता ,सहायक अभियंता व ठेकेदार पर कार्यवाही कराई जाए। ऐसे लोग सरकार की छवि धूमिल कर रहे हैं।।