शक्तिनगर/सोनभद्र हर घर जल योजना का शिलान्यास वर्चुअल वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिये होगा कोटा मे। 5,555 करोड़ की 23 ग्रामीण पेयजल परियोजना के पूरा होने से सोनभद्र व मिर्जापुर के लोगों का पेयजल संकट खत्म हो जायेगा। कल प्रधानमंत्री इन योजनाओ का उद्घाटन वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये करेंगे। जबकि मुख्यमंत्री योगी मौके पर मौजूद होंगे। शक्तिनगर कोटा ग्राम प्रधान शांति देवी ने बताया कि कल सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी म्योरपुर विकास खण्ड के कोटा ग्राम पंचायत में हर घर नल योजना के तहत प्रस्तावित कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से ग्रामीणों से संवाद करेंगे। जिले को मुख्यमंत्री लगभग 32सौ करोड़ रुपये की 14 पेयजल परियोजनाओं की सौगात देंगे। पंचायतो व आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीवी स्क्रीन लगाकर इस कार्यक्रम का प्रसारण किया जायेगा। इस दौरान प्रधानमंत्री संवाद भी करेंगे।