दुद्धी, सोनभद्र- नगर के युवा कपड़ा व्यवसायी राजू 45 वर्ष का इलाज के दौरान शनिवार को कलकत्ता के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया।वे काफी दिनों से बीमार चल रहे थे।उनके मौत की खबर लगते ही व्यवसाइयों में शोक की लहर दौड़ गयी।हर दिल अजीज राजू बड़े ही मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे।
उनके निधन से आहत योग गुरु लक्ष्मण जौहरी ने दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी कमी हमेशा खलेगी।बावजूद इसके अपने हंसमुख स्वभाव के लिए योगा टीम में वे हमेशा जाने जायेंगे।योगा टीम ने शोकसभा आयोजित कर,अपने साथी को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी।इस मौके पर महेशानंद भाई,चौबे जी,कन्हैया जायसवाल, रामपाल जौहरी,दिनेश अग्रहरि,संतोष जायसवाल, अन्तु प्रसाद,महेंद्र सिंह, राजेन्द्र सोनी,देवेश मोहन, ओमकार, यादव जी,संतोष कुमार सोनी, अखिलेश कुमार समेत दर्जनों योगी उपस्थित रहे।