दुद्धी,सोनभद्र।(मु0 शमीम अंसारी/भीम जायसवाल) स्थानीय रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को अब एक से दुसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए जान जोखिम में नहीं डालना होगा|शनिवार को रेलवे के अभियंताओं की भारी भरकम फ़ौज की उपस्थिति में कार्यदायी संस्था द्वारा फुट ओवर ब्रिज के लिए लोहे की विशालकाय पीलर खड़ा कर दिया। कार्य को संपन्न कराने के लिए दुद्धी-महुअरिया रेलवे स्टेशन के बीच तीन घंटे का मेगा ब्लाक लिया गया था|
इस बाबत कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर उपेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि दुद्धी से गढ़वा के बीच चार स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज में से नगर उंटारी,विंढमगंज में पीलर खड़ा करने के बाद शनिवार को दुद्धी में सफलता पूर्वक कर लिया गया|
अब मात्र महुअरिया में फुट ओवर ब्रिज के लिए पीलर खड़ा करने का कार्य शेष बचा है| उसे भी एक दो दिन में पूरा कर लिया जाएगा| श्री सिंह के मुताबिक़ महीने भर के अंदर फुट ओवर ब्रिज का लाभ यात्रियों को मिलने लगेगा| इस मौके पर स्टेशन अधीक्षक अरुण कुमार पाण्डेय के साथ ही रेलवे विभाग के तमाम अभियंताओं की फ़ौज देरशाम तक दुद्धी स्टेशन पर डेरा जमाए हुए थे|