रेणुकूट/सोनभद्र (जी के मदान) पिपरी वन रेंज क्षेत्र के गाढ़ा बैरियर के समीप बीती रात पकड़े गए कोयले के ट्रक पर ट्रांजिट परमिट ना होने के अभाव में पिपरी रेंजर ने ट्रक को सीज कर दिया। इस दौरान पहुचे पिपरी निवासी एक युवक पर सरकारी कार्य में व्यवधान डालने व रेंजर के चालक को भद्दी गाली देने का आरोप लगाते हुए रेंजर ने थाने में पत्र दिया है। पिपरी थाने पर दिए शिकायती पत्र में रेंजर वी के पांडेय ने लिखा है कि बीती रात जब वह गाढ़ा बैरियर के समीप वाहनों की चेकिंग कर रहे थे तो अनपरा की ओर से कोयला लेकर आ रहे ट्रक पर ट्रांजिट परमिट न होने की दशा में वाहन को रेंज परिसर में लाकर खड़ा कर दिया गया। इस दौरान पिपरी निवासी व्यक्ति रेंज परिसर में आया और वाहन को तत्काल छोड़ने के लिए दबाव बनाने लगा।इस बीच रेंजर व सरकारी चालक ने जब उसे समझाने की कोशिश की तो वह उनसे भी उलझ गया और सरकारी चालक को भद्दी भद्दी गाली देने लगा। रेंजर का कहना है कि उस वक्त युवक नशे में भी था। उनका आरोप है कि उक्त युवक अवैध रूप से संचालित हो रही कोयले की गाड़ियों को संचालित करता है। इस संबंध में रेंजर वी के पांडेय ने थाने पर तहरीर देकर आरोपी पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
Ram Ashish Yadav
राम आशीष यादव सोनभद्र के विंडमगज निवासी है।कुछ कर गुजरने की ललक के कारण कम समय मे ही राम आशीष यादव आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।