आपरेशन शिकंजा अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप सेन्डे के मार्गदर्शन एसडीओपी नीरज नामदेव की निगरानी में गढ़वा थाना प्रभारी संतोष तिवारी को बड़ी कामयाबी हाथ लगी बता दें कि बीते दिवस को मुखबिर सूचना पर गाजा तस्करी में लिप्त दो आरोपी बृज भूषण पांडे पिता पशुपति नाथ पांडे उम्र 24 वर्ष सा कुल्हईया दूसरा राजधारी सिंह पिता शत्रुधन सिंह उम्र 62 वर्ष निवासी लोहदा थाना गढ़वा के कब्जे से घटनास्थल झर कटा बैरियर पर आरोपियों के कब्जे से मादक द्रव्य पदार्थ 9 किलो 100 ग्राम गाजा एवं एक मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 53 एमसी 2402 कुल कीमती 130000 रुपए को पकड़ा गया।31/7/ 2020 को मुखबिर से सूचना मिली की दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से घोरावल उत्तर प्रदेश से चितावल नौडिहवा तरफ से अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर आ रहे हैं की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को प्रदान कर गढ़वा टीआई द्वारा एक टीम तैयार कर झर कटा बैरियर पर पहुंचकर बैरियर पर लगे कर्मचारियों के साथ वाहन चेकिंग शुरू की गई मुखबिर के बताए अनुसार घोरावल उत्तर प्रदेश तरफ से वाहन क्रमांक एमपी 53 एमसी 2402 बजाज सीटी 100 आई जिसमें एक व्यक्ति मोटरसाइकिल चला रहा था दूसरा व्यक्ति एक बोरी में कुछ सामान रखे बैठा था जिन्हें हम राही बल की मदद से रोक कर नाम पता पूछने पर मोटरसाइकिल चालक ने अपना नाम बृज भूषण पांडे पिता पशुपतिनाथ उर्फ लालमन पांडे उम्र 24 वर्ष निवासी कुल्हईया पोस्ट देवरा थाना गढ़वा जिला सिंगरौली का होना बताया गया बोरी लेकर पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम राज धारी सिंह पिता शत्रुघ्न सिंह उम्र 62 वर्ष निवासी ग्राम लोहदा थाना गढ़वा का होना बताया पुलिस द्वारा बोरी की तलाशी लेने पर 9 किलो 100 ग्राम मादक द्रव्य पदार्थ गाजा पाया गया तथा मोटरसाइकिल सहित जिसकी कुल कीमत ₹130000 मौके पर जप्त की गई दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया उक्त संपूर्ण कार्यवाही में टीआई गढ़वा संतोष तिवारी उप निरीक्षक गोकुलानंद पांडे आरक्षक अरविंद यादव आरक्षक सुदर्शन चौहान अनुराग मिश्रा अजय कुशवाहा भैया लाल यादव वेद प्रकाश शुक्ला की महती भूमिका रही।